भोरे के भदवहीं स्कूल में बच्चों ने अपनी मां के नाम पर लगाये पौधे, पेड़-पौधों के महत्व से शिक्षकों ने बच्चों को कराया अवगत

गोपालगंज. भोरे प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भदवहीं में गुरुवार को पौधारोपण अभियान चला. शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों ने अपनी मां के नाम पर पौधे लगाये.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 31, 2025 6:22 PM

गोपालगंज. भोरे प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भदवहीं में गुरुवार को पौधारोपण अभियान चला. शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों ने अपनी मां के नाम पर पौधे लगाये. इको क्लब में शामिल बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह दिखा. विद्यालय में नवनियुक्त प्रधान शिक्षक बृजेश द्विवेदी ने सभी बच्चों को इको क्लब के महत्व से अवगत कराया. उनके द्वारा बताया गया कि इको क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरणीय गतिविधियों में शामिल करना एवं पर्यावरण के बारे में समझ विकसित करना है. प्रधान शिक्षक द्वारा पेड़-पौधों के महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया गया. उन्होंने बच्चों को बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए संजीवनी हैं. ये प्रकृति के ऐसे उपहार हैं, जिनके बिना हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. हमारे वायुमंडल में ऑक्सीजन का संतुलन इन पेड़-पौधों के कारण ही बना हुआ है. यदि हम इनके महत्व को नहीं समझेंगे, तो हमारा भविष्य संकट में पड़ जायेगा. कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया. मौके पर संगीता देवी, नागेंद्र कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक व सभी बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है