स्कूल में बच्चों ने की मतदान प्रक्रिया की मॉकड्रिल, वोटरों को किया जागरूक

मांझा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटवलिया में स्वीप कोषांग की पहल पर छात्रों ने मतदान प्रक्रिया की मॉकड्रिल की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 15, 2025 5:54 PM

मांझा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटवलिया में स्वीप कोषांग की पहल पर छात्रों ने मतदान प्रक्रिया की मॉकड्रिल की. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं खुद प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी बने तथा चुनाव एजेंट की भूमिका भी निभायी. सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद उन्होंने मतदान प्रारंभ किया और मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया. बताया गया कि आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में छात्रों ने मतदान की पूरी प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप में प्रदर्शित किया. मौके पर शिक्षक रामप्रवेश प्रसाद महतो, पृथ्वीराज सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है