gopalganj news : स्नातक में फॉर्म भरने के लिए 21 सितंबर तक मौका

gopalganj news : स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर-2 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ीफॉर्म भरने की प्रक्रिया समय पर पूरी कराएं कॉलेज प्रशासन

By SHAILESH KUMAR | September 13, 2025 8:16 PM

गोपालगंज. जिले के सभी डिग्री कॉलेजों के सत्र 2024-28 के सीबीसीएस सेमेस्टर-2 में नामांकित छात्रों के लिए जेपीयू ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को विस्तारित किया है. जेपी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र द्वारा जारी सूचना के अनुसार पहले निर्धारित तिथि 26 मई से पांच जून तक थी. अब छात्रों की मांग पर इसे बढ़ाकर 21 सितंबर तक कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र समय पर अपने परीक्षा फॉर्म जमा कर सकें. जारी आदेश के अनुसार विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि के भीतर अपने परीक्षा फॉर्म और आवश्यक कागजात संबंधित महाविद्यालय में जमा करने होंगे. इसके बाद महाविद्यालयों को परीक्षा फॉर्म, नामांकन सूची और शुल्क सहित सभी दस्तावेज 23 सितंबर तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने होंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने गोपालगंज सहित विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रभारी प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे इस विस्तार तिथि की सूचना विद्यार्थियों तक समय पर पहुंचाएं और फॉर्म भरने की प्रक्रिया समय पर पूरी कराएं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह तिथि विस्तार केवल स्नातक सेमेस्टर-2 सत्र 2024-28 परीक्षा 2025 के लिए है. डॉ मिश्र ने यह भी बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 सत्र 2023-2027 परीक्षा 2024 के छात्रों का रिजल्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in पर जारी कर दिया गया है. छात्र अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के आधार पर वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है