महम्मदपुर में सीएसपी पर लूट की कोशिश करने वाला चंपारण का बदमाश गिरफ्तार
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पुरानी बाजार के सीएसपी में हथियार के बल पर लूट का प्रयास करने और संचालक वशीर अहमद के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कांड का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पुरानी बाजार के सीएसपी में हथियार के बल पर लूट का प्रयास करने और संचालक वशीर अहमद के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कांड का खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के सतर घाट ढेकहा गांव का वीरेंद्र महतो का पुत्र राम कुमार उर्फ रामू महतो है. पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त एक अपाची गाड़ी, एक पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किया है. सदर एसडीपीओ-2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आरोपित महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के जिन्न बाबा के पास है और कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि तुरंत महम्मदपुर थाने की पुलिस को छापेमारी के लिए भेजा गया, जहां से आरोपित की गिरफ्तारी की गयी. उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना के अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
