भोरे में तीन राजनीतिक दलों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
भोरे. भोरे प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है.
भोरे. भोरे प्रखंड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. अंचल अधिकारी सह उड़नदस्ता प्रभारी अनुभव राय के निर्देश पर तीन अलग-अलग राजनीतिक दलों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, यह एफआइआर जन सुराज पार्टी, भाकपा-माले और जदयू के विरुद्ध दर्ज की गयी है. इन दलों की गाड़ियों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानक अनुरूप झंडा नहीं लगाया गया था. नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए भोरे सीओ ने तीनों दलों पर आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई की है. सीओ अनुभव राय ने बताया कि चुनावी माहौल में सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों की अनदेखी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जा सके. निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
