अनियंत्रित होकर पलटी कार, तीन लोग घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार के पलट जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 11, 2025 6:28 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार के पलट जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस समय हुआ, जब मांझा थाने के कोइनी गांव निवासी राज कुमार, गोरख महतो और गुड़िया कुमारी कार से शहर आ रहे थे. बताया जाता है कि अरार मोड़ के समीप पहुंचते ही कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पलट गयी. उसमें सवार तीनों यात्री घायल हो गये. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. डॉक्टरों के अनुसार तीनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें आगे की जांच और उपचार के लिए अस्पताल में रखा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अरार मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, इसलिए वहां सड़क सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है