बैकुंठपुर की बेटी को न्याय दिलाने को लेकर निकाला कैंडल मार्च
बैकुंठपुर. प्रखंड के राजापट्टी कोठी में बिहार प्रदेश नागरिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रविरंजन कुमार उर्फ विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर बैकुंठपुर की बेटी के साथ हुए गैंगरेप मामले में सरकार से उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर मामला चलाने व समाज के सभी वर्गों के लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गयी.
बैकुंठपुर. प्रखंड के राजापट्टी कोठी में बिहार प्रदेश नागरिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रविरंजन कुमार उर्फ विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर बैकुंठपुर की बेटी के साथ हुए गैंगरेप मामले में सरकार से उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर मामला चलाने व समाज के सभी वर्गों के लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गयी. मंच के अध्यक्ष ने मार्च के दौरान ””राघवपति राघव राजा राम, पतित तपावन सीताराम”” प्रार्थना गीत अपने रहबर साथियों संग गाया. वहीं मंच के नेता सह मुखिया दिलीप कुमार यादव ने कहा कि अपराधी की ना कोई जाति ना कोई धर्म होता है. इसे जातीय रंग नहीं देना चाहिए. जरूरत है कि समाज के सभी वर्ग मिलकर इस घटना का विरोध करें, ताकि आगे ऐसी कोई घटना न हो सके. मौके पर कन्हैया राम, मिथलेश कुमार राम, सुनील कुमार सहनी, लछुमन यादव, अनिल सिंह, कैलाश यादव, संजीव कुमार तिवारी, बबन पांडेय, मेधनाथ मांझी, धर्मेंद्र यादव, रोहित कुमार यादव समेत कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
