गोपालगंज में बीएसएनएल नेटवर्क होगा और बेहतर, मात्र एक रुपये में सिम लेने का ऑफर

गोपालगंज. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अब गोपालगंज जिले में अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से कदम उठा रहा है.

By Sanjay Kumar Abhay | August 6, 2025 7:19 PM

गोपालगंज. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अब गोपालगंज जिले में अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से कदम उठा रहा है. लंबे समय से क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए यह खबर राहत भरी है. बीएसएनएल द्वारा न्यू साइट प्लानर के साथ नया मोबाइल टॉवर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिससे जल्द ही लोगों को बेहतर नेटवर्क सेवा मिलने लगेगी. जेटीओ सुधीर कुमार ने बताया कि एक विशेष ऑफर के तहत मात्र एक रुपये में नया सिम कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. यह ऑफर नये सिम धारकों के साथ-साथ उन उपभोक्ताओं के लिए भी है जो किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी से अपना नंबर पोर्ट कराकर बीएसएनएल में आना चाहते हैं. इस विशेष सिम में उपभोक्ताओं को 30 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इस पहल का उद्देश्य बीएसएनएल की सेवा का विस्तार करना और अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ना है. हालांकि, बीएसएनएल सिम यदि खराब हो जाता है या गुम हो जाता है तो उपभोक्ता को थोड़ी असुविधा हो सकती है क्योंकि सिम रिप्लेसमेंट की सुविधा सभी बीएसएनएल कार्यालयों में उपलब्ध नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है