Gopalganj News : पहले देश-फिर व्यापार, जिले में चाइना-तुर्किये के सामान का बहिष्कार
पाकिस्तान का साथ देने वाले देशों चीन और तुर्किये के खिलाफ देशभर में उबाल जारी है और गोपालगंज भी इससे अछूता नहीं है. बुधवार को प्रभात खबर की टीम जब शहर के पुरानी चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर पहुंची, तो व्यापारियों में विरोध और गुस्सा साफ दिखा.
गोपालगंज. पाकिस्तान का साथ देने वाले देशों चीन और तुर्किये के खिलाफ देशभर में उबाल जारी है और गोपालगंज भी इससे अछूता नहीं है. बुधवार को प्रभात खबर की टीम जब शहर के पुरानी चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर पहुंची, तो व्यापारियों में विरोध और गुस्सा साफ दिखा. व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि अब चीन और तुर्किये के साथ कोई व्यापार नहीं किया जायेगा. पहले से मंगवाया गया माल तो निबटाया जा रहा है, लेकिन भविष्य में इन देशों से कोई नया ऑर्डर नहीं दिया जायेगा. उनका कहना था, “नफा-नुकसान बाद में, पहले देश. ” पुरानी चौक के व्यापारी अभय कुमार प्रकाश, पवन कलवार, रंजन कुमार और पिंटू कुमार ने कहा कि चीन का गोपालगंज में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में प्रति माह 60-70 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, लेकिन अब इसका आर्थिक बहिष्कार जरूरी है. मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर सहित किसी भी गैजेट्स का नया ऑर्डर नहीं जायेगा. व्यापारियों ने आम लोगों से भी अपील की कि यदि कोई दुकानदार चीन, पाकिस्तान या तुर्की का माल बेचता है, तो ग्राहक उसे खरीदने से साफ मना कर दें और देशभक्ति का परिचय दें. उनका कहना था कि जो देश भारत की संप्रभुता के खिलाफ हैं, उनके उत्पादों को जगह नहीं मिलनी चाहिए. अब गोपालगंज से एक स्पष्ट संदेश दिया गया है देशहित के खिलाफ व्यापार स्वीकार नहीं.
पाकिस्तान व तुर्की से आते हैं ये सामान
पाकिस्तान व तुर्की से ड्राई फ्रूट्स, छोहाड़ा, खजूर, किशमिश, पत्थर, कॉटन, स्टील, ग्लासेज के लिए ऑप्टिकल आइटम, ऑर्गेनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड्स, लेदर का सामान, कॉपर, सल्फर, फैब्रिक्स, स्लिपर्स, मुल्तानी मिट्टी, सेंधा नमक का कारोबार गोपालगंज में भी होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
