दाहा नदी में तीसरे दिन मिला डूबे किशोर का शव, परिजनों में मचा कोहराम

सासामुसा. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया गांव के समीप दाहा नदी में डूबे किशोर का शव मंगलवार को तीसरे दिन बरामद किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 7, 2025 5:11 PM

सासामुसा. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया गांव के समीप दाहा नदी में डूबे किशोर का शव मंगलवार को तीसरे दिन बरामद किया गया. उल्लेखनीय है कि तिवारी मटिहनियां गांव निवासी विजय साह का 17 वर्षीय पुत्र विभूति कुमार रविवार को नदी में नहाने के दौरान डूब गया था. तीन दिनों से एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी में खोजबीन कर रही थी. काफी मशक्कत के बाद मंगलवार की सुबह नौलखा दाहा नदी से किशोर का शव बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी और पूरे गांव में मातम छा गया. सूचना मिलने पर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि विभूति पढ़ाई में होनहार था और गांव के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय था. लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे, लेकिन उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है