ट्रेनिंग में बीएलओ को वोटर लिस्ट को अपडेट करने की दी गयी जानकारी, थावे में बीएलओ के दूसरे बैच के प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

थावे. प्रखंड के सभागार में बुधवार को बीएलओ के दूसरे बैच को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर बीडीओ अजय प्रकाश राय ने जानकारी दी कि भाग संख्या 291 से 332 तक कुल 40 बीएलओ को विभिन्न प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 14, 2025 6:06 PM
ट्रेनिंग में बीएलओ को वोटर लिस्ट को अपडेट करने की दी गयी जानकारी, थावे में बीएलओ के दूसरे बैच के प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

थावे. प्रखंड के सभागार में बुधवार को बीएलओ के दूसरे बैच को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर बीडीओ अजय प्रकाश राय ने जानकारी दी कि भाग संख्या 291 से 332 तक कुल 40 बीएलओ को विभिन्न प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे एक निष्पक्ष, त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें. प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, दोहरी प्रविष्टि हटाने, प्रविष्टियों में सुधार करने, इपीआइसी कार्ड बनवाने और दिव्यांगता को अंकित करने की प्रक्रिया समझायी गयी. साथ ही उन्हें प्रपत्र 1 से लेकर 19 तक सभी फॉर्मों को सही तरीके से भरने का प्रशिक्षण भी दिया गया. इस कार्यक्रम में ट्रेनर मोहम्मद अलीशेर और प्रेमचंद प्रसाद ने बीएलओ को तकनीकी और प्रायोगिक जानकारियां दीं. इस दौरान बीएलओ दामोदर मिश्रा, विष्णु कांत शुक्ला, माया देवी, अनु कुमारी सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से बीएलओ को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी बारीकियों को समझाया गया, ताकि वे आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में दक्षता और पारदर्शिता के साथ अपना योगदान दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version