बीएलओ दोबारा फॉर्म लेने भी नहीं आये, ऐसे लोगों का काटा गया नाम : इंटक
गोपालगंज. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष ताहिर हुसैन कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अलवरू से भेंट कर कहा है कि गोपालगंज जिले में बहुतों जगह बीएलओ मतदाताओं के घर नहीं पहुंच पाये हैं.
गोपालगंज. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष ताहिर हुसैन कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अलवरू से भेंट कर कहा है कि गोपालगंज जिले में बहुतों जगह बीएलओ मतदाताओं के घर नहीं पहुंच पाये हैं. वहीं, घर बैठे बहुतों मतदाताओं का नाम बीएलओ द्वारा विलोपित और मृत घोषित करके जालबाजी में कागजी खानापूर्ति करके मतदाता सूची पुनरीक्षण फॉर्म को जमा कर दिया गया है. बहुतेरे बीएलओ द्वारा मतदाताओं को फॉर्म दे दिया गया है और दोबारा फॉर्म लेने भी नहीं गये हैं. वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग के निर्देश पर गोपालगंज जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा केवल मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म को बिना साक्ष्य के भर कर जमा करने को कहा गया था. इसके आलोक में बहुतेरे मतदाता द्वारा मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भर कर जमा कर दिया गया. पुनः बाद में साक्ष्य जमा करने को कहा गया था लेकिन बाद में कोई बीएलओ द्वारा मतदाताओं से साक्ष्य लेने मतदाताओं के घर नहीं पहुंच पाए हैं. जिसके कारण जायज मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से कट जाने की चिंता सताए हुए है. ताहिर हुसैन ने कहा है कि अगर जायज मतदाताओं का नाम कटेगा, तो मैं जनहित याचिका दायर करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
