बीएलओ सहायकों को न मानदेय मिला, न ही क्षतिपूर्ति अवकाश

गोपालगंज. मतदाता पुनरीक्षण कार्य व चुनाव से संबंधित अन्य कार्यों में लगाये गये बीएलओ सहायकों को न किसी तरह का मानदेय मिला और न ही क्षतिपूर्ति अवकाश.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 10, 2025 5:53 PM

गोपालगंज. मतदाता पुनरीक्षण कार्य व चुनाव से संबंधित अन्य कार्यों में लगाये गये बीएलओ सहायकों को न किसी तरह का मानदेय मिला और न ही क्षतिपूर्ति अवकाश. इसे लेकर उनमें काफी असंतोष व्याप्त है. कई बीएलओ सहायकों ने बताया कि सभी बीएलओ को मानदेय मिला है. उन्हें क्षतिपूर्ति अवकाश भी देने की बात सामने आयी थी, जो अभी तक नहीं मिला है. विभागीय सूत्रों के अनुसार सभी बीएलओ को उनके अतिरिक्त कार्यों के लिए मानदेय दिया जा रहा है, इसीलिए क्षतिपूर्ति अवकाश नहीं दिया गया. बीएलओ सहायकों का कहना है कि हमें जब अतिरिक्त कार्यों के लिए मानदेय नहीं मिला है, तो क्षतिपूर्ति अवकाश मिलना चाहिए. बीएलओ सहायकों ने अपनी इस मांग को विभाग के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है