प्रखंड के विद्यालयों में जनजाति गौरव पखवारे के रूप में मनायी गयी बिरसा मुंडा की जयंती

बरौली. प्रखंड के विद्यालयों में जागरूकता पखवारे के अंतर्गत बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By SANJAY TIWARI | November 16, 2025 5:48 PM

बरौली. प्रखंड के विद्यालयों में जागरूकता पखवारे के अंतर्गत बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित निबंध लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताएं करवायी गयीं, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया. इसी कड़ी में प्रावि बलरा दुसाध टोली, उमावि बेलसंड नारायण सहित अधिकतर स्कूलों में इससे संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित कर बिरसा मुंडा के बारे में छात्रों को बताया गया तथा वर्तमान समाज और सभ्या में जनजाति समुदाय के योगदान पर भी चर्चा की गयी. प्रावि बलरा की एचएम पुनीता कुमारी ने छात्रों को बताया कि जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम किये गये. स्कूल के छात्रों में इस दौरान इतनी खुशी रही के वे जनजाति समुदाय के वेश में आ गये. उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा एक महान योद्धा होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे. उन्होंने आदिवासी समाज में जागृति लाने का कार्य किया. वहीं समाज के समस्त लोगों को प्रकृति से प्रेम करने की अलख भी जगायी. विद्यार्थियों को ऐसे संत और वीर-महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके विचारों का जीवन में अनुसरण करना चाहिए. वहीं उमावि नारायण बेलसंड के एचएम ग्यासुदीन अहमद तथा शिक्षक देवेन्द्र पांडेय ने बताया कि हमें भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और प्रकृति के दोहन को रोकना होगा, जैसा कि बिरसा मुंडा करते थे. शिक्षकों ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति प्रेमी आदिवासी समाज में जागरूकता की अलख जगाने वाले भगवान बिरसा मुंडा की जीवन पर आधारित निबंध लेखन, भाषण व कविता आदि प्रतियोगिताएं करवायी गयीं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता दर्ज की. विद्यालयों में सांस्कृतिक और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. विद्यार्थियों को जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया तथा स्कूलों में सहभोज का आयोजन भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है