gopalganj news : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

gopalganj news : बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा

By SHAILESH KUMAR | December 13, 2025 10:09 PM

gopalganj news : गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया मोड़ ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की रात सड़क हादसे में अज्ञात बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क किनारे युवक को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा और इसकी सूचना तुरंत बरौली थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की बाइक भी क्षतिग्रस्त अवस्था में घटनास्थल के पास पायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गयी है तथा सोशल मीडिया और स्थानीय माध्यमों से पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है