अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक मधु सरैया गांव के निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र 18 वर्षीय प्रिंस कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार युवक बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
