भारतीय किसान संघ की बैठक सोमवार को
बरौली. भारतीय किसान संघ की बैठक साेमवार 17 नवंबर को आयोजित की जायेगी. इसमें पूरे जिले के सदस्य भाग लेंगे.
बरौली. भारतीय किसान संघ की बैठक साेमवार 17 नवंबर को आयोजित की जायेगी. इसमें पूरे जिले के सदस्य भाग लेंगे. जानकारी देते हुए जिला मंत्री तेजप्रताप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों संगठन के बिहार प्रदेश मंत्री हेमराज का आगमन प्रखंड के ग्राम देवापुर में हुआ था. उनके द्वारा बताया गया था कि 15 दिसंबर से संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल चंद्राकर बिहार आयेंगे तथा सभी जिलों में उनके भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया है. उनके आगमन को लेकर सोमवार को जिला इकाई की बैठक संगठन मुख्यालय में आयोजित की गयी है, जिनमें उक्त के अलावा सासामुसा चीनी मिला चालू कराने तथा किसानों का बकाया भुगतान पर चर्चा के अलावा प्रगतिशील किसानों से जनसंपर्क करने का भी कार्यक्रम तय किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
