क्रैश कोर्स की तैयारियों का बीइओ ने किया निरीक्षण, शिक्षकों को दिये कड़े निर्देश

गोपालगंज. मैट्रिक और इंटर 2026 की परीक्षा को लेकर जिले में शुरू किये गये क्रैश कोर्स कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए बीइओ जानकी कुमारी बुधवार को पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में पहुंची.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 11, 2025 6:54 PM

गोपालगंज. मैट्रिक और इंटर 2026 की परीक्षा को लेकर जिले में शुरू किये गये क्रैश कोर्स कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए बीइओ जानकी कुमारी बुधवार को पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में पहुंची. उन्होंने क्रैश कोर्स में शामिल छात्र-छात्राओं की कक्षा की जांच की. बीइओ ने विद्यालय में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति, विषयवार प्रैक्टिस कार्य, मॉडल टेस्ट की तैयारी और ऑनलाइन–ऑफलाइन शिक्षण संसाधनों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण के बाद बीइओ ने विद्यालय की कुछ व्यवस्थाओं पर संतोष जताया, वहीं कई बिंदुओं पर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये. बीअओ ने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रैश कोर्स में रिवीजन, मॉडल प्रश्नपत्र, प्रैक्टिस टेस्ट, महत्वपूर्ण प्रश्नों और नियमित अभ्यास पर विशेष फोकस किया जाये, जहां विषय शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, वहां ऑनलाइन क्लास सुचारु रूप से संचालित हों और छात्रों को इ–सामग्री समय पर उपलब्ध करायी जाये. बीइओ ने विद्यालय प्रशासन को क्रैश कोर्स की दैनिक गतिविधियों और छात्र उपस्थिति को विभागीय पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनकी तैयारी, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता और कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है