पंचदेवरी में बीडीओ ने बांटा कंबल, जरूरतमंदों के खिल उठे चेहरे
पंचदेवरी. बढ़ती ठंड से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर से भी पहल शुरू कर दी गयी है. पंचदेवरी में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
पंचदेवरी. बढ़ती ठंड से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर से भी पहल शुरू कर दी गयी है. पंचदेवरी में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बीडीओ आयुष राज आलोक ने मझवलिया व सिकटिया पंचायतों के विभिन्न गांवों में पहुंच कर लाभुकों को कंबल प्रदान किया. कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. बीडीओ ने बताया कि बढ़ती ठंड से बचाव के लिए यह पहल की गयी है, ताकि असहाय, वृद्ध, दिव्यांग व गरीब परिवारों को राहत मिल सके. इस तरह के लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड की सभी पंचायतों के विभिन्न गांवों में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करने का लक्ष्य है. लाभुकों ने कंबल मिलने पर प्रशासन के प्रति आभार जताया और कहा कि कड़ाके की ठंड में यह उनके लिए बड़ा सहारा साबित होगा. कंबल वितरण के दौरान पिंटू कुमार, शुभम कुमार मिश्र समेत प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी भी मौजूद रहे. बीडीओ ने सभी कर्मियों को यह निर्देश भी दिया कि पात्र लाभुकों को चिन्हित किया जाये, ताकि समय पर उनकी मदद की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
