पहाड़पुर जलालपुर गांव में “लाइट दो, रोड दो, फिर आके वोट लो ” का लगाया बैनर
कुचायकोट. प्रखंड के पहाड़पुर जलालपुर गांव के लोग सड़क और बिजली की बदहाल स्थिति को लेकर नाराज हैं.
कुचायकोट. प्रखंड के पहाड़पुर जलालपुर गांव के लोग सड़क और बिजली की बदहाल स्थिति को लेकर नाराज हैं. प्रखंड मुख्यालय से सटे इस गांव के लोग करमैनी गाजी जाने वाली सड़क के पास बैनर लगाकर विरोध जता रहे हैं. बैनर पर लिखा है- “लाइट दो, रोड दो, फिर आके वोट लो “. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क बदहाल होने के कारण गांव में आने-जाने में बड़ी कठिनाई होती है. शाम होते ही गांव अंधेरे में डूब जाता है, जबकि आसपास बिजली के खंभे मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन से मांग की गयी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. बैनर गांव के मुख्य मार्ग पर लगाया गया है, जिससे स्पष्ट संदेश जाता है कि चुनाव से पहले बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाये. लोगों का यह विरोध प्रशासन और अधिकारियों के लिए चुनौती भी साबित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
