बजरंग दल ने किया तुलसी का वितरण, अपनी सांस्कृतिक व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
गोपालगंज. क्रिसमस डे के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और मुख्य जिला पुरोहित टुन्ना बाबा के नेतृत्व में तिरबिरवा स्थित गिरजाघर के सामने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गोपालगंज. क्रिसमस डे के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और मुख्य जिला पुरोहित टुन्ना बाबा के नेतृत्व में तिरबिरवा स्थित गिरजाघर के सामने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहगीरों और स्थानीय लोगों को तुलसी का पौधा भेंट किया तथा उनसे तुलसी दिवस मनाने का आग्रह किया. टुन्ना बाबा ने कहा कि तुलसी भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण प्रतीक है, जिसका धार्मिक, औषधीय और पर्यावरणीय महत्व है. उन्होंने लोगों से अपने घरों में तुलसी लगाने और उसकी नियमित पूजा करने की अपील की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाना है. कार्यक्रम के दौरान शांति और सौहार्द का संदेश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
