चीनी मिल परिसर में ड्राइवरों के बीच संघर्ष में चले फरसे, हमले में दो की हालत नाजुक
गोपालगज. नगर थाना क्षेत्र स्थित हरखुआ चीनी मिल परिसर में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. घटना में दो ड्राइवरों पर फरसे से हमला किया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
गोपालगज. नगर थाना क्षेत्र स्थित हरखुआ चीनी मिल परिसर में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. घटना में दो ड्राइवरों पर फरसे से हमला किया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान यूपी के देवरिया जिले के गवरी बाजार थाने के गवरी बाजार गांव के निवासी दीनानाथ विश्वकर्मा के पुत्र पवन विश्वकर्मा, जबकि दूसरा घायल गोरखपुर जिला के गगहा थाने के मझिगवा गांव के निवासी विष्णुदेव सिंह के पुत्र कुंदन सिंह बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, चीनी मिल में ड्राइवरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. इसी दौरान एक पक्ष ने फरसे से हमला कर दिया. इससे दोनों ड्राइवर लहूलुहान होकर गिर पड़े. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
