उचकागांव में पोषण पखवारे के अवसर पर रैली निकाल किया जागरूक

उचकागांव प्रखंड मुख्यालय में बाल विकास परियोजना से पोषण पखवारा में पखवारा सह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 17, 2025 8:06 PM

उचकागांव. प्रखंड मुख्यालय में बाल विकास परियोजना से पोषण पखवारा सह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली बाल विकास परियोजना कार्यालय से शुरू होकर बीडीओ आवास, उचकागांव अस्पताल, उचकागांव पंचायत भवन, उचकागांव पूरब टोला, फफेलिया मोड़ होती हुई पुनः उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पर पहुंची. यहां रैली का समापन कर दिया गया. रैली दौरान सेविकाओं द्वारा तख्ती व बैनर पर लिखे स्लाेगन एवं नारों सही पोषण देश रौशन, पोषण से स्वस्थ रहे आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान सीडीपीओ शिवम सिंह ने कहा कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आठ अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक पोषण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सेविकाओं द्वारा अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर दौरा कर दो वर्ष एवं दो वर्ष से कम आयु वाले नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. मौके पर बीडीओ कुमार प्रशांत, प्रखंड समन्वयक मेराज अली, ऑपरेटर पंकज कुमार, महिला पर्यवेक्षक तबस्सुम नाहिद, रंजीता कुमारी, सीमा कुमारी सहित काफी संख्या में सेविकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है