लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर किया जागरूक

मांझा. महिला एवं बाल विकास निगम, गोपालगंज द्वारा जिले में लैंगिक समानता और न्याय के विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 10, 2025 6:33 PM

मांझा. महिला एवं बाल विकास निगम, गोपालगंज द्वारा जिले में लैंगिक समानता और न्याय के विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य समाज में जन जागरूकता बढ़ाकर सुरक्षित और समावेशी समाज का निर्माण करना है. इसी कड़ी में उच्च माध्यमिक विद्यालय, अदआपुर, मांझा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम जिला पदाधिकारी के निर्देशन में 10 दिवसीय अभियान का हिस्सा है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, कार्यस्थल पर उत्पीड़न निवारण कानून, भ्रूण लिंग परीक्षण निषेध अधिनियम, महिला हेल्पलाइन 181, शक्ति सदन, सखी निवास और सामाजिक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिला परियोजना ने बताया कि मिशन शक्ति योजना के तहत महिलाओं को सुरक्षा और अधिकार दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने छात्रों को लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा और बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जागरूक किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. अभियान 12 सितंबर तक चलेगा. मौके पर जिला हब के अधिकारी, केंद्र प्रशासक, विशेषज्ञ और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है