सिधवलिया शुगर मिल परिक्षेत्र में शरदकालीन गन्ना बोआई शुरू

सिधवलिया. भारत शुगर मिल सिधवलिया परिक्षेत्र के भीमपुरवा गांव में सोमवार को शरदकालीन गन्ना बाआई का शुभारंभ किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 25, 2025 4:18 PM

सिधवलिया. भारत शुगर मिल सिधवलिया परिक्षेत्र के भीमपुरवा गांव में सोमवार को शरदकालीन गन्ना बाआई का शुभारंभ किया गया. प्रगतिशील किसान श्रीबिहार सिंह के खेत पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी बेटी साक्षी ने फीता काटकर बोआई की शुरुआत की. इस मौके पर चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे. कार्यपालक उपाध्यक्ष (गन्ना) संजीव कुमार शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए किसानों को मार्च के बजाय सितंबर-अक्तूबर माह में गन्ना बोना चाहिए. उन्होंने गन्ना खेती में संपूर्ण मशीनीकरण अपनाने पर बल दिया, ताकि बाढ़ और सुखाड़ जैसी परिस्थितियों से फसल को बचाया जा सके. महाप्रबंधक (गन्ना विकास) आएस मिश्रा ने किसानों को शरदकालीन बोआई की विधि और उसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डिप्टी यूनिट हेड विनोद सिंह ने बताया कि शुगर मिल किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए बिजली मोटर और पाइप उपलब्ध करा रही है. कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद त्यागी ने किसानों से अपील की कि शरदकालीन गन्ना सह फसल के साथ ट्रेंच विधि से बोया जाये, जिससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत किसान नई तकनीक का उपयोग कर उत्पादन बढ़ा सकते हैं. कार्यक्रम में चीनी मिल अधिकारी पुनीत सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक पंकज सिंह, प्रशांत यादव, रामायण पांडेय, जयबहादुर सिंह, सुशांत पांडेय सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे. मौके पर कृषक नरेश राय, अजय सिंह, हरदम सिंह, रंजन पांडेय, मनजीत सिंह, रामकुमार राय और ओमप्रकाश सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है