भोरे में खेत की फसल पलटने से रोकने पर मां और बेटी पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलक डूमर गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 30, 2025 6:50 PM

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलक डूमर गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. गांव निवासी साधुशरण पटेल की पुत्री कविता कुमारी अपने दरवाजे पर बैठी थी, तभी उसे सूचना मिली कि गांव के ही गोविंद पटेल, चंदन पटेल, मोहित पटेल समेत नौ लोग ट्रैक्टर लेकर उसके खेत में लगी फसल को पलट रहे हैं. जानकारी मिलते ही कविता कुमारी और उसकी मां मौके पर पहुंची और उन्हें फसल नष्ट करने से रोकने लगीं. इसी दौरान मोहित पटेल ने जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर को दोनों महिलाओं पर चढ़ाने की कोशिश की, जिससे वे काफी दूर तक घसीटती चली गयीं. घटना के बाद आरोपितों ने मां-बेटी की जमकर पिटाई की और कविता कुमारी के गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया. घायल महिलाओं को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर भोरे थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है