फुलवरिया में पानी-कचरा फेंकने के विरोध में दंपती पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पैकौली बद्दो गांव में पानी और कचरा फेंकने के विरोध में एक दंपती पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडा और टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 28, 2025 6:34 PM

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पैकौली बद्दो गांव में पानी और कचरा फेंकने के विरोध में एक दंपती पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडा और टांगी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल मो. शकील उर्फ दहाड़ी मियां और उनकी पत्नी सरवारी खातून हैं. बताया जाता है कि मो. शकील अपनी निजी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे. इस दौरान उनके पड़ोसी बार-बार निर्माणाधीन नींव में पानी और कचरा डाल रहे थे. विरोध करने पर आरोपित भड़क गये और गाली-गलौज करने लगे. जब शकील ने प्रतिवाद किया, तो उन पर हमला कर दिया गया. शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने आयी सरवारी खातून को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उनके सिर के आगे और पीछे गहरा जख्म हो गया तथा खून बहने लगा. आरोपितों ने उनके गले से सोने की चेन और कान की बाली भी छीन ली. घटना को लेकर मो. शकील ने अपने पड़ोसी शाहिद अफरीदी सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है