स्टेट बैंक परिसर की एटीएम बंद, खाली हाथ लौट रहे उपभोक्ता

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में एटीएम में नकद का संकट गहराने लगा है. एसबीआइ की एटीएम कई दिनों से बंद पड़ी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 4, 2025 5:41 PM

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में एटीएम में नकद का संकट गहराने लगा है. एसबीआइ की एटीएम कई दिनों से बंद पड़ी है. इससे उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विवाह सीजन में नकद की बढ़ी आवश्यकता को पूरा करने के लिए लोग एटीएम पर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है. दिघवा दुबौली स्थित स्टेट बैंक परिसर की एटीएम लगभग 10 दिनों से पूरी तरह फेल पड़ी है. ग्रामीणों और उपभोक्ताओं ने बताया कि कई बार एटीएम पहुंचने पर भी रुपये नहीं निकल पा रहे हैं. दूर-दराज के लोगों को बार-बार चक्कर काटना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और श्रम दोनों बर्बाद हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि एटीएम में कैश नहीं डालने और मशीनों के समय पर मेंटेनेंस न होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. वहीं इस संबंध में शिकायत किये जाने पर बैंक शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम में तकनीकी खराबी आ गयी है, जिसकी सूचना इंजीनियर को दे दी गयी है. जल्द ही मरम्मत कार्य पूरा कर सुविधा को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है