सिधवलिया में हड़ताल के चौथे दिन भी आशा ने किया धरना-प्रदर्शन
सिधवलिया. प्रखंड की आशा अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में चल रही पांच दिवसीय हड़ताल के चौथे दिन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया.
सिधवलिया. प्रखंड की आशा अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में चल रही पांच दिवसीय हड़ताल के चौथे दिन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही. आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष शिवप्रिया देवी ने बताया कि 2023 में सरकार द्वारा मासिक मानदेय ₹1000 से बढ़ाकर ₹2500 करने की घोषणा की गयी थी, लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं हुआ है. साथ ही छह माह से मानदेय का भुगतान भी लंबित है. कार्यकर्ताओं की अन्य मांगों में रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने, ₹10 लाख का रिटायरमेंट पैकेज देने और ₹21000 मासिक मानदेय भुगतान करने की मांगें शामिल हैं. धरने में मीरा देवी, हलीमा खातून, मंटू देवी, संगीता देवी, मालती देवी सहित अन्य आशा शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
