दुर्गापूजा समाप्त होते ही काली पूजा की धूम शुरू

बरौली. शहर में त्योहारों का दौर लगातार जारी है. महावीरी अखाड़ा मेले से लेकर छठ पर्व तक त्योहारों का सीजन शहर में चालू रहता है.

By SANJAY TIWARI | October 13, 2025 6:11 PM

बरौली. शहर में त्योहारों का दौर लगातार जारी है. महावीरी अखाड़ा मेले से लेकर छठ पर्व तक त्योहारों का सीजन शहर में चालू रहता है. फिलहाल दुर्गा पूजा के बाद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काली पूजा की तैयारी धूमधाम से शुरू हो गयी है. इसके लिए पंडाल बनाने का काम कारीगरों द्वारा शुरू कर दिया गया है. इस वर्ष यह पूजा 20 और 21 अक्टूबर को है. दीपावली की रात में काली पूजा होती है और अगले दिन यहां शानदार मेला लगता है. इसके अलावा तीन दिन तक हर तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं, जिसका लुत्फ दूर-दूर से पहुंचे दर्शक उठाते हैं. यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में फरी का नाच दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस मेले की शुरुआत करीब 27 वर्ष पहले शुरू की गयी थी जो आज भी क्रांति चौक के युवाओं नारद चौधरी तथा उनके सहयोगियों की देखरेख में की जाती है. हर वर्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कई दिनों तक आयोजित किये जाते हैं. इस वर्ष की तैयारियां देख कर लग रहा है कि पूजा वृहत रूप से होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शक भी निराश नहीं होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है