gopalganj news : तीन दिनों में बनाएं विधि व्यवस्था कोषांग : डीएम
gopalganj news : विस चुनाव को लेकर डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन की तैयारियों पर दिये निर्देश, पदाधिकारियों को सभी तैयारियां समय सीमा में संपादित करने पर जोर

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय की मौजूदगी में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी.
इस बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. डीएम ने उपस्थित लोगों से कहा कि निर्वाचन की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव तीन दिनों के भीतर विधि व्यवस्था कोषांग को सभी निर्वाची पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ निष्पादित किया जाये.मतदान केंद्रों का युक्तीकरण व सत्यापन
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. मतदान केंद्रों का 100 प्रतिशत सत्यापन कर विहित प्रपत्र-1 में प्रतिवेदन दिनांक 13 जून 2025 तक समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.सुरक्षा बल के आवासन की व्यवस्था
जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक को सुरक्षा बलों के लिए संभावित आवासन स्थलों को चिन्हित कर उनका भौतिक सत्यापन कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.बीएलओ सुपरवाइजर की नियुक्ति और प्रशिक्षण
सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं बीडीओ को प्रत्येक प्रखंड में अगले दो दिनों में बीएलओ सुपरवाइजर की नियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दिनांक 12 जून को बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी पूर्ण करने को कहा गया.प्रशिक्षित बीएलओ का ऑनलाइन मूल्यांकन
प्रशिक्षित बीएलओ का ऑनलाइन समुचित मूल्यांकन कराने के लिए आवश्यक तकनीकी और लॉजिस्टिक तैयारी करने को कहा गया, जिससे गुणवत्तापूर्ण एवं सटीक निर्वाचन कार्य संपादन सुनिश्चित हो सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि शत-प्रतिशत बीएलओ की उपस्थिति अनिवार्य है. अनुपस्थित बीएलओ पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. वीसी में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-बीडीओ, सीओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, डीइओ योगेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार, बीइओ, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है