मझवलिया में डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय के लिए स्वीकृति, दियारे में 720 सीटों वाले आवासीय विद्यालय के लिए 65.80 करोड़ की स्वीकृति

गोपालगंज. जिले के शिक्षा क्षेत्र में नयी उपलब्धि जुड़ने जा रही है. बैकुंठपुर प्रखंड की पंचायत अजबीनगर के मझौलिया में 720 सीटों वाला आवासीय विद्यालय बनाया जायेगा.

By Sanjay Kumar Abhay | September 3, 2025 6:15 PM

गोपालगंज. जिले के शिक्षा क्षेत्र में नयी उपलब्धि जुड़ने जा रही है. बैकुंठपुर प्रखंड की पंचायत अजबीनगर के मझौलिया में 720 सीटों वाला आवासीय विद्यालय बनाया जायेगा. राज्य सरकार ने इसके निर्माण को मंजूरी दे दी है. यह विद्यालय डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्कीम मद से लगभग 65.80 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा. विद्यालय भवन बनने के बाद गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के सैकड़ों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवासीय सुविधा एक साथ मिल सकेगी. इसमें 720 छात्रों के रहने-खाने और पढ़ाई की पूरी व्यवस्था होगी. स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस विद्यालय से न केवल शिक्षा का स्तर बढ़ेगा बल्कि आसपास के इलाकों का सामाजिक और आर्थिक विकास भी होगा. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मझवलिया में 65 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान करने पर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा तथा विभागीय मंत्री जनक राम के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है