माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 27 सितंबर तक करें आवेदन
गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2025 की तिथि घोषित कर दी है.
गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2025 की तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा गोपालगंज सहित पूरे बिहार के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए अनिवार्य है. गोपालगंज के इच्छुक अभ्यर्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर तय की गयी है. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री के साथ बीएड जैसी प्रशिक्षण योग्यता होना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर किया जा सकता है. आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
