Gopalganj News : मतदाता सूची से नाम कटने पर आंदोलन का एलान

थावे प्रखंड के थावे बाजार में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के थावे प्रखंड सचिव उमाशंकर यादव ने की.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 23, 2025 10:11 PM

थावे. स्थानीय प्रखंड के थावे बाजार में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के थावे प्रखंड सचिव उमाशंकर यादव ने की. बैठक में पार्टी नेताओं ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में करीब 65 लाख गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है, जिसे शीघ्र जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और निर्वाचन आयोग मिलकर गरीबों के वोट देने का अधिकार छीन रहे हैं. इस मुद्दे पर भाकपा आंदोलन करेगी. पूर्व जिला सचिव नुरुल हसन ने बैठक में कहा कि विदेशी टोला गांव से थावे बाजार स्टेशन रोड तक की सड़क पर जलजमाव और अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बैठक में भाकपा के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है