अनिल कुमार यादव तीसरी बार बने सिधवलिया की शेर पैक्स के अध्यक्ष, वोटरों ने पुराने चेहरे पर जताया विश्वास

सिधवलिया. प्रखंड की शेर पैक्स के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुक्रवार की देर रात तक चली. इस चुनाव में वोटरों ने एक बार फिर पुराने चेहरे पर विश्वास जताते हुए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार यादव को विजयी बनाया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 17, 2025 5:47 PM

सिधवलिया. प्रखंड की शेर पैक्स के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुक्रवार की देर रात तक चली. इस चुनाव में वोटरों ने एक बार फिर पुराने चेहरे पर विश्वास जताते हुए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार यादव को विजयी बनाया. अनिल कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामेश्वर प्रसाद को 395 मतों से हराया. अनिल कुमार यादव को जहां 723 मत प्राप्त हुए. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामेश्वर प्रसाद को 328 मत प्राप्त हुए. 204 मत प्राप्त कर शशिकांत पाठक तीसरे स्थान पर रहे. उल्लेखनीय है कि अनिल कुमार यादव तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं. प्रखंड कार्यालय में पूरी रात मतगणना कार्य चला. जैसे ही सुबह तीन बजे परिणाम घोषित किया गया, अनिल कुमार यादव के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मतगणना स्थल के बाहर समर्थक एक-दूसरे को गुलाल लगाने लगे तथा मिठाइयां बांटी गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है