Gopalganj News : कटेया में अवैध वसूली पर व्यवसायियों का फूटा आक्रोश

कटेया नगर पंचायत पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर कटेया बाजार के दुकानदार शनिवार को आंदोलन पर उतर आये. उग्र व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर कटेया नगर पंचायत के खिलाफ शिव मंदिर चौक पर धरने पर बैठ गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 29, 2025 10:52 PM

कटेया. नगर पंचायत पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर कटेया बाजार के दुकानदार शनिवार को आंदोलन पर उतर आये. उग्र व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर कटेया नगर पंचायत के खिलाफ शिव मंदिर चौक पर धरने पर बैठ गये. व्यवसायियों का आरोप है कि मीरगंज जैसे बड़े शहर में सैरात की बंदोबस्ती नहीं होती है. कटेया नगर पंचायत के द्वारा सैरात बंदोबस्ती कर ठेला, खोमचा, दुकानों और बाजार में आने वाले वाहनों से जबरन वसूली हो रही है. पैसा देने में थोड़ी देर हो जाने पर वसूली करने वाले गाली-गलौज पर उतर जाते हैं. दुकानदारों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. व्यवसायी इस बार व्यवसायिक सह जनकल्याण समिति के बैनर तले आर-पार की जंग लड़ने को तैयार हैं. कटेया में वसूली के बावजूद नगर पंचायत की ओर से दुकानदारों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है. दुकानदारों ने कहा कि अगर हमसे टैक्स लिया जा रहा है तो हमें जलील न किया जाये. हमारे सम्मान का भी ख्याल रखा जाना चाहिए. कारोबारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर अड़े हुए हैं.नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो रही है, जबकि ईद भी सोमवार को है. ऐसे में कटेया बाजार के बंद हो जाने से 50 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. नवरात्र की पूजा, कलश स्थापना व अन्य सामग्री की खरीदारी और ईद के मौके पर कपड़ा, राशन सामग्री, टोपी, इत्र की खरीदारी ठप हो गई. दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ. —————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है