थावे-सीवान रेलखंड पर ट्रेन से कटने से अज्ञात युवक की गयी जान, पुलिस कर रही जांच

थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-सीवान रेलखंड पर बुधवार की दोपहर एक हादसे में ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 23, 2025 6:07 PM

थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-सीवान रेलखंड पर बुधवार की दोपहर एक हादसे में ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. घटना लछवार गांव के सामने खानपुर अजमत गांव के दियारा बस्ती के पास हुई. मृत युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बतायी जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी थी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, युवक थावे से सीवान जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के निर्देश पर एएसआइ पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है