फुलवरिया में संदेहास्पद हालात में वृद्ध महिला की मौत, पसरा मातम

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव में मंगलवार को 80 वर्षीया लालझरिया देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 16, 2025 6:52 PM

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव में मंगलवार को 80 वर्षीया लालझरिया देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका गांव के ही इंद्रासन चौहान की पत्नी थीं. घटना के बाद उसके वृद्ध पति का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लालझरिया देवी कुछ दिनों से बीमार जरूर थीं, लेकिन फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ थीं. सोमवार रात उन्होंने भोजन बनाने के बाद पति संग खाया और सोने चली गयी. सुबह देर तक घर से बाहर नहीं निकलने पर जब पति ने देखा, तो उनका शव बिस्तर के नीचे पड़ा था. ग्रामीणों ने बताया कि लालझरिया देवी संतानहीन थीं और अपने पति के साथ ही जीवनयापन कर रही थीं. उनका स्वभाव मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति का था, जिससे गांव में उनकी अच्छी पहचान थी. सूचना मिलने पर फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. हालांकि, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया. फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. यदि शिकायत मिलती है, तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है