जगदीशपुर में किशोरी के साथ छेड़खानी और मारपीट की प्राथमिकी की गयी दर्ज

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक किशोरी के साथ छेड़खानी व मारपीट की गयी. घायल का इलाज सदर अस्पताल में हुआ.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 12, 2025 6:34 PM

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक किशोरी के साथ छेड़खानी व मारपीट की गयी. घायल का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. किशोरी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है उसकी मां की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व कैंसर से हो गयी है. उसके पिताजी मजदूर हैं. रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं. वह अपने बूढ़े दादा और दादी के साथ रहती है. वह अपने खेत से घर आ रही थी. उसी दौरान गांव के ही मनु सिंह छेड़खानी करने लगे. मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. किसी तरह जान बचा कर घर पहुंची और दादी से बाते कहने लगी. इसके बाद पुनः घर पर आकर मनु सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया. डायल 112 पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे ले गयी. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भेज दिया. किशोरी ने मामले में अपने ही गांव के मनु सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा देवी को आरोपित किया है. पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है