कटेया में विवाहिता को अगवा करने के मामले में प्राथमिकी की गयी दर्ज
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता के अगवा होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता के अगवा होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया गया है कि उसकी 22 वर्षीया पत्नी मोबाइल पर अक्सर किसी अज्ञात व्यक्ति से बातचीत करती थी. 11 अगस्त की रात करीब 9 बजे उक्त व्यक्ति उसकी पत्नी को घर से बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया. पीड़ित ने बताया कि पत्नी अपने साथ करीब दो लाख रुपये के गहने और 40 हजार नकद भी लेकर गयी है. पति ने आशंका जतायी है कि उसकी पत्नी के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति के द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
