शौच के लिए गये बुजुर्ग का पैर फिसला, पोखरे में डूबने से मौत
बरौली. मंगलवार की दोपहर सिसई के एक बुजुर्ग अपनी बाइक से शौच के लिये गये और बाइक सड़क किनारे खड़ी कर खेतों की ओर चले गये.
बरौली. मंगलवार की दोपहर सिसई के एक बुजुर्ग अपनी बाइक से शौच के लिये गये और बाइक सड़क किनारे खड़ी कर खेतों की ओर चले गये. जब बहुत देर हो गयी, तो परिजन उनकी खोजबीन करने लगे, तभी किसी ग्रामीण ने सिसई गांव के आगे स्थित पोखरे में एक शव पड़े होने की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब शव को देखा, तो पता चला कि वह सिसई के स्व. संचन ठाकुर के बेटे 58 वर्षीय फुलेना शर्मा का शव है. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली, तो वे पोखरे पर गये और शव की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को निकालकर सीएचसी ले गयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के छह बेटे हैं. इनमें से दो अभी घर पर हैं, बाकी छठ पूजा में घर आने वाले हैं. परिजनों ने बताया कि वे लगभग 12 बजे बाइक से पोखरे की ओर गये थे. हो सकता है कि पोखरे में उनका पैर फिसल गया हो, चूंकि वे तैरना नहीं जानते थे, इसलिए वे डूब गये होंगे. बुजुर्ग की मौत से पूरे सिसईं गांव में मातम छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
