Gopalganj News : पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित, अखिलेश तीसरी बार बने अध्यक्ष

भोपतापुर पैक्स की मतगणना बुधवार की देर रात संपन्न हो गयी. चुनाव में पैक्स अध्यक्ष पद पर तीसरी बार अखिलेश शाही चुने गये. परिणाम घोषित होते ही प्रत्याशी के पक्ष में मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 19, 2025 10:05 PM

कुचायकोट. भोपतापुर पैक्स की मतगणना बुधवार की देर रात संपन्न हो गयी. परिणाम घोषित होते ही प्रत्याशी के पक्ष में मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. भोपतापुर पैक्स में बुधवार को हुए चुनाव की मतगणना सभागार भवन में शाम को करायी गयी. मतगणना के लिए सुरक्षा सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी. चुनाव में पैक्स अध्यक्ष पद पर तीसरी बार अखिलेश शाही चुने गये. अखिलेश शाही को 848 मत प्राप्त हुए. जबकि प्रतिद्वंद्वी शंभू शाही को 359 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार 489 मत से अखिलेश शाही विजयी घोषित किये गये. वहीं कार्यकारिणी पद पर संतोष पाठक, गौरी कुमार पांडे, पारस शाही, पुष्पा देवी, विभा शाही, मुन्नी देवी, विपिन बैठा, अनीता देवी व मुसाफिर यादव को विजयी घोषित किया गया. मतगणना स्थल से बाहर निकले विजयी प्रत्याशी अखिलेश शाही को समर्थकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया. अखिलेश शाही को तीसरी अध्यक्ष बनने पर अमरेश शाही, गप्पू शाही, डिस्को सिंह, अमोद सिंह, मुकेश शाही ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है