गांव में हुई दो मौतों के बाद चैनपुर में पसरा सन्नाटा
बरौली. सोमवार की शाम शौचालय में गिरकर हुई दो मजदूरों की मौत के सदमे से ग्रामीण उबर नहीं पा रहे हैं.
बरौली. सोमवार की शाम शौचालय में गिरकर हुई दो मजदूरों की मौत के सदमे से ग्रामीण उबर नहीं पा रहे हैं. पूरे चैनपुर गांव में एक ऐसी खामोशी छायी है, जिसके पीछे यूं लगता है कोई कुछ कहना चाहता है लेकिन कह नहीं पाता. इस घटना में मृत दोनों मजदूरों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है और दोनों के घर तथा उनके गांव में चीख-पुकार मची है. उनके शवों का अंतिम संस्कार भी परिजनों ने कर दिया है. घटना में मृत दोनों मजदूर आपस में मामा-भांजा हैं. इधर चैनपुर में जिस घर में घटना हुई है उस घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है. स्व. अमृत महतो को दो बेटे हैं, जो परदेश में मजदूरी करते हैं. उनकी बहन की शादी 24 नवंबर को है, दोनों भाई दो-तीन दिन बाद घर आने वाले हैं. घर में शादी की तैयारियां हो रही थी, इसी क्रम में साफ सफाई और मेहमानों की सुविधा को लेकर स्व. अमृत महतो की पत्नी ने मजदूरों को फोन कर बुलाया था. शाम साढ़े चार बजे के बाद मजदूर अपनी गाड़ी के साथ पहुंचे तथा शौचालय का स्लैब खोलने का प्रयास करने लगे ताकि उसमें पाइप डाला जा सके. काफी मेहनत के बाद मजदूरों ने एक स्लैब हटा तो दिया लेकिन पाइप डालते समय एक का पैर फिसल गया और वह दूसरे को भी पकड़े-पकड़े गहरे शौचालय में गिर गया. कुछ देर तक तो ग्रामीणों ने कुछ समझा ही नहीं, जब समझा तब दोनों को बचाने में लग गये, लेकिन उनको बचाने के लिए बाकी स्लैब को हटाना जरूरी था जो ग्रामीणों से हटा नहीं. ग्रामीणों ने मुखिया कमलेश कुमार को फोन किया, वे जेसीबी लेकर पहुंचे और जब तक स्लैब तोड़कर दोनों को निकाला जाता, उनकी मौत शौचालय के अंदर ही दम घुटने से हो गयी थी. घर में शादी का माहौल था, लेकिन दरवाजे पर दो मौत हो जाने से न केवल घर में बल्कि गांव में ही मायूसी छायी है और हर कोई इस मुद्दे पर बात करने से कतराता दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
