किराना दुकान पर मारपीट के बाद घर पर किया हमला, छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के कावे मोड़ पर बुधवार की शाम एक किराना दुकान पर तेल लेने गये युवक पर डॉक्टर द्वारा हमला किये जाने और फिर उसके घर पर हमला कर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 24, 2025 7:41 PM

भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के कावे मोड़ पर बुधवार की शाम एक किराना दुकान पर तेल लेने गये युवक पर डॉक्टर द्वारा हमला किये जाने और फिर उसके घर पर हमला कर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कावे गांव निवासी इब्राहिम अंसारी का पुत्र तौफिक आलम एक स्थानीय किराना दुकान पर तेल लेने गया था. वहां पहले से मौजूद डॉ दीपुंजय ओझा ने तौफिक से पूछताछ करते हुए कहा कि वह अब अपने बेटे का इलाज उससे क्यों नहीं करवा रहा है. तौफिक ने जवाब दिया कि इलाज से कोई लाभ नहीं हुआ, इसलिए इलाज करवाना बंद कर दिया. इस बात पर नाराज होकर डॉ दीपुंजय ओझा ने तौफिक पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद दीपुंजय ओझा अपने सहयोगियों अंकित ओझा, बैरिस्टर ओझा, सुमन देवी समेत करीब आधा दर्जन लोगों के साथ इब्राहिम अंसारी के घर पहुंच गये. सभी ने हथियार लहराते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जब परिजनों ने धमकी का विरोध किया तो आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट की. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है