गोपालगंज. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गोपालगंज जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों गोपालगंज, कुचायकोट, बैकुंठपुर, हथुआ, भोरे (अ.जा.) एवं बरौली में विधानसभा क्षेत्र स्तरीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अधिसूचित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा उनके अधीनस्थ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को आगामी निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ीं विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. इनमें मतदाता सूची का पुनरीक्षण व निर्माण, मतदान केंद्रों का युक्तीकरण, भौतिक सत्यापन, बीएलओ की निगरानी तथा निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता जैसे विषयों पर विशेष बल दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों को भी विस्तार से समझाया गया ताकि सभी कार्य समयबद्ध और त्रुटिरहित ढंग से पूरे किये जा सकें. सभी एइआरओ को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करें. साथ ही, फील्ड स्तर पर मतदाता सूची की जांच करते समय पारदर्शिता बनाये रखते हुए पात्र और अपात्र मतदाताओं की स्पष्ट पहचान करें. इस अवसर पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन एक अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है. इसकी तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें