महावीरी जुलूस में डीजे पर अश्लील डांस और पुलिस से बदसलूकी मामले में होगी कार्रवाई, शहर में लगाये गये सीसीटीवी से भी लिया जा रहा फुटेज

उचकागांव. मीरगंज में आयोजित महावीरी जुलूस के दौरान प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 22, 2025 5:55 PM

उचकागांव. मीरगंज में आयोजित महावीरी जुलूस के दौरान प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन सामने आया है. जुलूस में डीजे पर अश्लील गानों पर नर्तकियों से डांस कराया गया, जो धार्मिक आयोजन की गरिमा के खिलाफ माना जा रहा है. इसका कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की घटना ने भी इस मामले को और गंभीर बना दिया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने न केवल प्रशासनिक गाइडलाइंस की अवहेलना की, बल्कि डीजे पर अश्लील गाने बजाकर और नर्तकियों से डांस कराकर माहौल को आपत्तिजनक बना दिया. इस दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बदसलूकी की गयी. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की बात कही. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों मामलों अश्लील गानों पर डांस और पुलिस पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की जांच शुरू कर दी गयी है. इन घटनाओं के संबंध में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासनिक गाइडलाइंस की अवहेलना और अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने आयोजकों और लोगों से भविष्य में प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है