gopalganj news : आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करेंगे अधिकारी : डीएम
gopalganj news : आचार संहिता अनुपालन के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टैटिक सर्विलांस टीम को मिला विशेष प्रशिक्षण
गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिले में तैयारियां तेज हो गयी हैं. आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला परिषद सभागार में एकदिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम पवन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, सभी निर्वाची पदाधिकारी, विधि-व्यवस्था नोडल पदाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी), स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियोग्राफी टीम और अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए. प्रशिक्षण का संचालन उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय व अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन द्वारा किया गया. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता पालन, व्यय निगरानी, शिकायत निवारण और त्वरित कार्रवाई की समग्र रूपरेखा प्रस्तुत की. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि कड़ाई के साथ आयोग के नियमों का पालन करेंगे.प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु
– आचार संहिता उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए सभी टीमों को इलेक्शन साइजूरी मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से इंटरसेप्शन, वीडियोग्राफी, एफआइआर दर्ज करने और पंचनामा की प्रक्रिया से अवगत कराया गया.-चुनावी व्यय पर निगरानी के लिए खर्चों की पहचान, सत्यापन और दस्तावेजीकरण-फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टैटिक सर्विलांस टीम को 24×7 निगरानी, सूचना प्राप्ति, त्वरित प्रतिक्रिया और रिपोर्टिंग की कार्यप्रणाली समझायी गयी.
54 स्टैटिक सर्विलांस टीम तैनात
गोपालगंज जिले की कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रति विधानसभा क्षेत्र तीन फ्लाइंग स्क्वॉड टीम गठित की गयी है. इस प्रकार जिले में कुल 18 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सक्रिय रहेंगी. वहीं, 54 स्टैटिक सर्विलांस टीम को राउंड-द-क्लॉक तीन पालियों में तैनात किया गया है.
चुनाव में निष्पक्ष व सशक्त भूमिका निभाने के लिए रहें तैयार
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करना हमारी जिम्मेदारी है. सभी अधिकारी निष्पक्षता, पारदर्शिता और तत्परता से कार्य करें, ताकि मतदाताओं का विश्वास बना रहे. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने टीमों को सतर्क रहते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने और आचार संहिता उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान व्यवहार कुशलता बनाये रखना भी जरूरी है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से जिले की सभी चुनावी निगरानी टीमों को आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और सशक्त भूमिका निभाने के लिए तैयार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
