मध्याह्न भोजन योजना से जुड़ा फोटो नहीं भेजने वाले विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
गोपालगंज. मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित फोटो नहीं भेजने वाले विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है.
गोपालगंज. मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित फोटो नहीं भेजने वाले विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्रा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से यादृच्छिक रूप से विद्यालयों का चयन कर फोटो अपलोड करने की मांग की जाती है, ताकि यह प्रमाणित हो सके कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित हो रहा है. लेकिन पाया गया है कि कई विद्यालयों द्वारा फोटो उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, जिससे यह संदेह होता है कि वहां योजना का संचालन नहीं हो रहा है. 28 अगस्त तक जिन विद्यालयों ने फोटो नहीं भेजा है, उनकी सूची भी जारी कर दी गयी है. विभाग ने साफ कहा है कि ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी और दोषियों की सूची भी तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
