महावीरी अखाड़ा जुलूस में डीजे बजाने व हथियार लेकर चलने पर होगी कार्रवाई
मांझा. महावीरी अखाड़ा को लेकर गुरुवार को मांझा थाने में सीओ मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी.
मांझा. महावीरी अखाड़ा को लेकर गुरुवार को मांझा थाने में सीओ मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित सदर एसडीपीओ-2 राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि अखाड़ा जुलूस में डीजे बजाने और हथियार लेकर चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित अखाड़ा समिति पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जुलूस केवल पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाला जायेगा. सीओ मुन्ना कुमार ने जनप्रतिनिधियों और समिति सदस्यों से अपील की कि जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण और परंपरा के अनुरूप निकाला जाये. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने सभी अखाड़ा समितियों से जल्द से जल्द लाइसेंस लेने को कहा. उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग की जायेगी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी. बैठक में इंस्पेक्टर संतोष कुमार, दारोगा आशुतोष कुमार झा, जदयू नेता अमरेंद्र कुमार बारी, पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद, मनोरंजन सिंह, जयप्रकाश प्रसाद, अशोक कुमार पटेल, दीपक गिरि, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार प्रसाद, उपेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
