बलथरी चेकपोस्ट पर ओवरलोड ट्रक से वसूली का आरोप, पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार
गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर गुरुवार की सुबह ओवरलोडेड ट्रक से अवैध रूप से पैसा वसूले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.
गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर गुरुवार की सुबह ओवरलोडेड ट्रक से अवैध रूप से पैसा वसूले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. घटना सुबह लगभग नौ बजे उस समय सामने आयी, जब उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के नौकापुर निवासी ट्रक चालक अतेंद्र ने कुचायकोट थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की. आवेदन में बताया गया कि उनका ट्रक बलथरी चेकपोस्ट से गुजर रहा था, उसी दौरान उनसे जबरन पैसा वसूला गया. शिकायत मिलते ही कुचायकोट थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच की. जांच के दौरान मिले तथ्यों और पीड़ित चालक के बयान के आधार पर पुलिस ने बलथरी निवासी विवेक साही को इस घटना का मुख्य आरोपित मानते हुए हिरासत में ले लिया. आरोपित से पूछताछ जारी है और पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार आरोपित कुचायकोट थाने के बलथरी का निवासी बजरंगी साही का पुत्र विवेक साही बताया गया है. पुलिस ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र की विधि-व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य है. कुचायकोट पुलिस का कहना है कि चेकपोस्ट पर किसी भी तरह की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्तियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बलथरी चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा भी की गयी है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
